view all

आतंकी कनेक्शन के मद्देनजर देवबंद में होगी सबके पासपोर्ट की जांच

हाल ही में दो कथित बांग्लादेशी आतंकियों की गिरफ़्तारी हुई थी जिनके पास से देवबंद के पते से दो पासपोर्ट पाए गए थे

FP Staff

देवबंद और उसके आसपास के इलाकों में आतंकी मोड्यूल के सक्रिय होने की खबरों के बीच पुलिस वहां के सभी पासपोर्ट होल्डर्स का सत्यापन करेगी.

हाल ही में दो कथित बांग्लादेशी आतंकवादियों की गिरफ़्तारी हुई थी जिनके पास से देवबंद के पते से दो पासपोर्ट पाए गए थे. इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात पर चिंता जाहिर की थी कि कैसे बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट मिल गए. पुलिस सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों के सभी पासपोर्ट्स की जांच करेगी. ये संख्या हजारों में है.


सहारनपुर के डीआईजी केएस इम्मैनुएल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि यह सिर्फ देवबंद या किसी खास समुदाय से जुड़ा हुआ नहीं है. उनके पास इलाके में आतंकी मोड्यूल चलने की इनपुट आई है. क्योंकि वहां से बांग्लादेशियों के पास भारतीय पासपोर्ट पाया गया है, इसलिए पुलिस इसे लेकर अब ज्यादा सतर्कता बरत रही है.

मिले हैं कई संदिग्धों के निशान

अगस्त में यूपी एटीएस ने बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल्ला अल-मामोन को गिरफ्तार किया गया था. उसके अलावा उसके कई अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा 5 अक्टूबर को एटीएस ने भगोड़े फैजान अहमद के सहारनपुर स्थित घर से इस्लामिक स्टेट का प्रोपेगेंडा मैटेरियल मिला था.

इसके अलावा राज्य सरकार ने भी सभी जिलों के जिलाधिकारियों से कहा है कि बंगलादेशी नागरिकों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जाए.