view all

उड़ान योजना: शिमला से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की सभी टिकट बिकी

एलायंस एयर ने इलाके में में 42 सीट वाला विमान तैनात किया है

Bhasha

सरकार की कम दूरी के हवाई यात्रा को सस्ता बनाए जाने के कदम के तहत शिमला और दिल्ली के बीच शुरू उड़ान करने के एक दिन के भीतर ही टिकट जून तक के लिए बिक गई है. इस मार्ग पर हवाई किराया 2,036 रपये है.

एयर इंडिया की वेबसाइट के अनुसार बिना सब्सिडी वाले सीटों का किराया फिलहाल 5,300 रुपए- 19,080 रुपए तक है. एयर इंडिया की सहयोगी अलायंस एयर उड़ानों का परिचालन कर रही है.


अलायंस एयर ने इलाके में में 42 सीट वाला विमान तैनात किया है. उड़ान हफ्ते में पांच दिन होगी.

2000 रुपए में विमान पहुंचाएगा शिमला

अलायंस एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सी एस सुब्बैया ने बताया, ‘चूंकि यह मौसम शिमला जाने का है और किराया केवल 2,000 रपये है, हमें शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.’

उन्होंने कहा कि प्रति उड़ान दो सीट उच्च किराया श्रेणी में आते हैं और उन्हें 19,000-19,000 रुपए में बेचा गया.

एयरलाइंस सीटों की बिक्री अलग-अलग किराया श्रेणी में करती हैं ताकि उनकी आय अधिकतम हो.

क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत संबंधित मार्गों पर सेवा दे रही एयरलाइंस को कुल सीट का 50 प्रतिशत सीट 2,500 रपये प्रति घंटे की दर से ग्राहकों को उपलब्ध कराना है.