view all

भारतीय बाजार में घुसेगा अलीबाबा! पेटीएम मॉल में किया 20 करोड़ डॉलर का निवेश

पेटीएम ई-कॉमर्स में अलीबाबा सिंगापुर ई-कॉमर्स की शेयरहोल्डिंग 36.31 फीसदी हो गई.

FP Staff

चीन ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा अब भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट में खलबली मचाने आ रही है.

अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के साथ इन्वेस्टमेंट कंपनी एसएआईएफ पार्टनर्स ने पेटीएम के ऑनलाइन मार्केटप्लेस यूनिट 'पेटीएम मॉल' में 20 करोड़ डॉलर (करीब 1340 करोड़ रुपए) का निवेश किया हैं. इसमें से 17.7 करोड़ डॉलर अलीबाबा सिंगापुर ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने लगाए हैं.


माना जा रहा है कि 20 करोड़ डॉलर का निवेश से अलीबाबा भारत में एंट्री कर रहा है. भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में पेटीएम मॉल की टक्कर चीन की कंपनी अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से होगी. वैसे अलीबाबा का जैस्पर इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाई जाने वाली कंपनी स्नैपडील में भी हिस्सा है.

इस निवेश के पेटीएम ई-कॉमर्स में अलीबाबा सिंगापुर ई-कॉमर्स की शेयरहोल्डिंग 36.31 फीसदी हो गई, जबकि एसएआईएफ पार्टनर्स इंडिया के पास 4.66 फीसदी हिस्सा है.

पेटीएम ई-कॉमर्स को हाल में पेटीएम ऐप चलाने वाली कंपनी वनकम्युनिकेशंस से अलग किया गया है.