view all

अलकायदा के संदिग्ध को 12 दिसंबर तक NIA हिरासत में भेजा

स्पेशल जस्टिस ओ.पी सैनी ने बांग्लादेशी मूल के समीउन रहमान को एनआईए की हिरासत में भेज दिया

Bhasha

दिल्ली की एक स्पेशल कोर्ट ने अलकायदा के लिए युवाओं को कथित तौर पर भर्ती करने को लेकर गिरफ्तार किए गए एक ब्रिटिश नागरिक को 12 दिसंबर तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया.

कोर्ट के सूत्रों ने बताया कि स्पेशल जस्टिस ओ.पी सैनी ने बांग्लादेशी मूल के समीउन रहमान को एनआईए की हिरासत में भेज दिया.


इससे पहले रहमान को तिहाड़ केंद्रीय कारा से चेंबर में हुई सुनवाई के दौरान पेश किया गया. इस दौरान एनआईए ने कहा कि उसे मामले से जुड़े साक्ष्यों को लेकर रहमान से पूछताछ करने की जरूरत है. ऐसा माना जा रहा है कि एनआईए ने रहमान की सात दिन की हिरासत मांगी थी, जिसका आरोपी के वकील ने विरोध किया.

दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन के लिए रोहिंग्या मुसलमानों की भर्ती और म्यामां की सेना से लड़ने के लिए उनको प्रशिक्षित करने में कथित संलिप्तता को लेकर 27 वर्षीय रहमान को सितंबर में गिरफ्तार किया था. इस मामले को हाल में दिल्ली पुलिस से एनआईए को भेजा गया था.