view all

नोटबंदी पर अखिलेश की अपील

अखिलेश ने लिखा है कि देश की बड़ी जनसंख्या मेडिकल जरूरतों के लिए अभी भी निजी क्षेत्र पर निर्भर है...

Pawas Kumar

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह मेडिकल जरूरतों के लिए 500 और 1000 के नोटों को स्वीकार करने की तारीख 30 नवंबर तक बढ़ा दें. वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखे एक पत्र में अखिलेश ने उनसे गुजारिश की है कि निजी अस्पताल, नर्सिंग होम और दवा की दुकान में 500 और 1000 रुपए के नोटों की ग्राह्यता 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दें.

अखिलेश ने लिखा है कि देश की बड़ी जनसंख्या मेडिकल जरूरतों के लिए अभी भी निजी क्षेत्र पर निर्भर है. 500 और 1000 के नोटों को खत्म किए जाने से ऐसे लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है और कई लोगों के लिए स्थिति जानलेवा हो रही है. ऐसे में लोगों की सहायता के लिए इन नोटों की स्वीकार्यता की तारीख आगे बढ़ा दी जानी चाहिए.


सरकार ने अभी कहा है कि लोग अस्पतालों, पेट्रोल पंप और सरकारी टिकट के लिए 500 और 1000 रुपए के नोट का प्रयोग 72 घंटों तक कर सकते हैं. 500 और 1000 के नोट 8 तारीख की आधी रात से बंद कर दिए गए हैं.