view all

आकाशवाणी ने उड़िया भाषा में मल्टीमीडिया वेब रेडियो सेवा शुरू की

इस सेवा की शुरुआत के साथ आकाशवाणी की बाह्य भारतीय भाषा सेवाओं की संख्या 13 हो गई है

Bhasha

आकाशवाणी ने विदेशों में बसे ओडिशा के लोगों के लिए उड़िया भाषा में मल्टीमीडिया वेब रेडियो सेवा शुरू की है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

विदेशों में बसे उड़िया समुदाय के लिए उड़िया भाषा में यह सेवा पहली बार शुरू हुई है. इसमें राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय समाचार, समसामयिकी, संगीत, संस्कृति, साहित्य, धरोहर, पर्यटन एवं अर्थव्यवस्था सहित कई अन्य विषयों पर कार्यक्रम देखे-सुने जा सकेंगे.


बयान के मुताबिक, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर सोमवार 16 जुलाई से आकाशवाणी की विदेश सेवा ने उड़िया भाषा में मल्टीमीडिया वेब रेडियो सेवा शुरू कर रही है.

आकाशवाणी की विदेश सेवा के निदेशक अमलानज्योति मजुमदार ने कहा कि इस सेवा की शुरुआत के साथ आकाशवाणी की बाह्य भारतीय भाषा सेवाओं की संख्या 13 हो गई है.