view all

क्या राइटविंग ट्रॉल्स के दबाव में AAI ने रद्द किया टीएम कृष्णा का म्यूजिक कार्यक्रम?

टीएम कृष्णा को प्रधानमंत्री मोदी और हिंदुत्व का आलोचक कहा जाता है

FP Staff

रेमन मैग्सेस पुस्कार विजेता और प्रसिद्ध गायक टीएम कृष्णा की दिल्ली में आयोजित होने जा रही शास्त्रीय संगीत और डांस के एक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह यह मानी जा ही है कि कथित तौर पर दक्षिणपंथी ट्रॉल्स ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर कार्यक्रम को रद्द करने का दबाव बनाया था. इस कार्यक्रम के आयोजकों में से एक एयपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी शामिल है.

कार्यक्रम के रद्द होने पर टीएम कृष्णा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'नक्सल, प्रेस्टीट्यूट, एंटी-इंडियन, जैसे शब्द उन लोगों द्वारा बनाए गए हैं, जिन्हें ये तक नहीं पता कि लोकतंत्र है क्या. वो आपको डराना चाहते हैं और दूसरों की गुस्सा का शिकार बनाना चाहते हैं. वो आज इन सारी वजहों का इस्तेमाल कर के एक फेस्टिवल को रोक रहे हैं.'


वहीं एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन के हवाले से कहा गया है कि कुछ समस्या आने की वजह से इस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ रहा है. कार्यक्रम की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.

माना जा रहा था कि एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया अंतिम सप्ताह तक इस कार्यक्रम के बारे में ट्वीट करता रहा, लेकिन जैसे ही लोगों को पता चल कि टीएम कृष्णा भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, राइट विंग ट्रोल्स कार्यक्रम को रद्द करने की मांग करने लगे.

टीएम कृष्णा को प्रधानमंत्री मोदी और हिंदुत्व का आलोचक कहा जाता है.