view all

अब स्पाइस जेट ने रविन्द्र गायकवाड़ का टिकट रद्द किया

गायकवाड़ ने पुणे से अहमदाबाद के लिये 3 अप्रैल के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराया था, जिसे कंपनी ने रद्द कर दिया

Bhasha

एयर इंडिया, इंडिगो और गो एयर के बाद अब एक और एयरलाइन, स्पाइसजेट ने शिवसेना के सांसद रविन्द्र गायकवाड़ का टिकट रद्द कर दिया. गायकवाड़ ने पुणे से अहमदाबाद के लिये (एसजी 524) तीन अप्रैल के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराया था, जिसे कंपनी ने रद्द कर दिया.


इसे भी पढ़ें: (वीडियो में) शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने सैंडल से एयर इंडिया के स्टाफ को पीटा

एयरलाइन कंपनी के रिजर्वेशन सिस्टम ने 'रविंद्र गायकवाड़' नाम देखते ही फौरन टिकट कैंसल कर दिया. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि सांसद ने सोमवार देर शाम 8:40 बजे की एसजी-524 फ्लाइट के लिए टिकट बुक किया था.

पिछले महीने एयर इंडिया के एक कर्मचारी की चप्पलों से पिटाई करने के बाद से गायकवाड़ पर कई घरेलू एयरलाइनों ने बैन लगा रखा है. एयर इंडिया और इंडिगो के बाद स्पाइसजेट तीसरी एयरलाइन है जिसने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद का टिकट रद्द किया है.

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया-गायकवाड़ विवाद: शिवसेना ने सुमित्रा महाजन से की बैन हटाने की मांग

घरेलू एयरलाइन कंपनियों की संस्था फेडरेशन ऑफ इंडिया एयरलाइंस (एफआईए) ने एयर इंडिया के वरिष्ठ कर्मचारी को सांसद द्वारा पीटे जाने की घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए सांसद को अपने यात्रा नेटवर्क में नहीं ले जाने का फैसला किया.