view all

प्रदूषण की वजह से शहरों की तरह गांवों में भी हो रहीं दिक्कतें: स्टडी

उत्तर भारत में प्रदूषण को लेकर एक अध्ययन में आए चौंकाने वाले परिणाम

FP Staff

कहते हैं की शहरों में गांवों से ज्यादा प्रदूषण होता है. अगर आपका भी यही मानना है तो आप गलत हैं, क्योंकि उत्तर भारत के इलाकों पर किए गए एक स्टडी में कहा गया है कि शहरों की तरह उत्तर भारत के गांवों की हवा भी प्रदूषित हो चुकी है.जिसके कारण लोग अकाल मौत का शिकार हो रहे हैं. और कई जानलेवा बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

स्टडी में पाया गया है कि शहर के मुकाबले गांवों में प्रदूषण के जरिए अलग हैं लेकिन हालत और उसके परिणाम एक जैसे ही हैं.


स्टडी में पता चला है कि इसके कारण होने वाले रोगों में दिल कि बीमारी, ब्रेन हैम्ब्रेज, दिल कि बीमारियां और फेफड़े का कैंसर प्रमुख है. यह स्टडी कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ब्लॉग पर मौजूद है.