view all

एयर इंडिया ने शुरू की कुंभ मेला 2019 के लिए स्पेशल फ्लाइट्स

एयर इंडिया ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि ये फ्लाइट्स 13 जनवरी से शुरू होकर 30 मार्च तक चलाई जाएंगी

FP Staff

एयर इंडिया ने प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले में जगह-जगह से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए प्रयागराज से दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकत्ता तक जाने वाली नई फ्लाइट्स शुरू की है. एयर इंडिया ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि ये फ्लाइट्स 13 जनवरी से शुरू होकर 30 मार्च तक चलाई जाएंगी. कुंभ मेला 2019 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा और मार्च तक चलेगा.

हर बार की तरह इस बार भी मेले के लिए विशेष तैयारियां की गईं हैं. अमर अजाला अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कुंभ पूरी तरह हाईटेक होगा. कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जिससे अब उन्हें किसी भी जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

दरअसल इस बार कुंभ मेले में कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे, जिसके बाद लोगों को किसी भी चीज से जुड़ी जानकारी लेने के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी. ये हेल्पलाइन नंबर एक जनवरी से जारी हो जाएंगे. अगर श्रद्धालू कुंभ में अपना रास्ता भटक गए हों या फिर कोई परेशानी हो तो वो इन हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करके अपनी समसया का समाधान मांग सकते हैं.

यहां तक की अगर श्रद्धालुओं को शिविरों में बिजली, पानी से जुड़ी कोई दिक्कत आ रही हो तो वो इन हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर 1920 होगा जिसे प्रयागराज मेला प्रधिकरण की तरफ से एक जनवरी को जारी किया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक इस हेल्पलाइन नंबर को इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से चालू किया जाएगा. इस सेंटर को बनाने में करीब 115.65 कोरड़ रुपए खर्च किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस हेल्पलाइन नंबर पर लोगों की मदद करने के लिए 30 ऑपरेटरों को नियुक्त किया जाएगा. इन ऑपरेटरों के लिए एक रूम इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में ही बनाया जाएगा.