view all

हंगरी में एयर इंडिया के विमान का टूटा एटीसी से संपर्क, लड़ाकू विमानों ने घेरा

एक महीने के अंदर दूसरी बार किसी भारतीय विमान का संपर्क विदेशी धरती पर एटीसी से टूटा है

FP Staff

अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान का हंगरी में एटीसी से संपर्क टूटा जिसके बाद उसे लड़ाकू विमानों ने घेर लिया था. एयरलाइन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि फ्रीक्वेंसी फ्लक्चुएशन के कारण विमान का संपर्क टूटा था.

विमान में 231 यात्री और चालक दल के 18 सदस्यों सहित 249 लोग थे. मुंबई से उड़ान भरने वाले इस विमान का हंगरी के आसमान में उड़ान भरते वक्‍त एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था. बाद में एटीसी से संपर्क स्थापित हो गया. जिसके बाद विमान तय समय पर सुबह 11.00 बजे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा.


एक महीने के अंदर दूसरी बार किसी भारतीय विमान का संपर्क विदेशी धरती पर एटीसी से टूटा है. इसके पहले मुंबई से लंदन जा रहे जेट एयरवेज के विमान को जर्मनी की वायुसेना ने एटीसी से संपर्क टूट जाने के बाद एस्‍कॉर्ट किया था. इस विमान में 300 लोग सवार थे.

यह घटना जर्मनी के वायुक्षेत्र में 16 फरवरी को हुई थी जब लड़ाकू विमानों ने बोइंग 777 विमान को एस्‍कॉर्ट किया था. बाद में संपर्क स्‍थापित हो गया था और विमान लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया था.