view all

तकनीकी गड़बड़ी के कारण 17 घंटे बाद उड़ा एयर इंडिया का फ्लाइट

विमान के इंजनों में से एक में हाइड्रोलिक गड़बड़ी का पता चला था

FP Staff

एयर इंडिया का एक विमान तकनीकी गड़बड़ी के कारण बुधवार को कई घंटे तक खड़े रहने के बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो सका. इसमें 300 यात्री सवार थे. विमान के इंजनों में से एक में हाइड्रोलिक गड़बड़ी का पता चला था.

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान अंतत: शाम सात बजे के बाद 17 घंटे से ज्यादा देरी से उड़ान भर सका.


प्रवक्ता ने बताया था कि सभी यात्रियों को नजदीक के एक होटल में ठहराया गया.

उन्होंने बताया कि बोइंग 777-300 ईआर विमान के एक इंजन में हाइड्रोलिक गड़बड़ी के कारण यह उड़ान नहीं भर सका.

एयर इंडिया के विमान संख्या एआई 101 को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मंगलवार देर रात के बाद एक बजकर चालीस मिनट पर उड़ान भरनी थी.

उड़ान भरने के वक्त पता चली गड़बड़ी 

एक यात्री ने कहा, ‘सभी यात्री विमान में चढ़ चुके थे और यह उड़ान के लिए तैयार था लेकिन तभी इंजन में गड़बड़ी का पता चला.’ तकनीकी खामी को सुधारने के लिए इंजीनियरों को बुलाया गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

यात्री ने बताया, ‘हम सुबह छह बजे तक विमान में ही बैठे रहे. उसके बाद एयर लाइन के कर्मचारियों ने हमें होटल में भेजा.’

प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था करने की कोशिश की जो संभव नहीं हुआ.