view all

एयर इंडिया के प्लेन में बम होने की अफवाह

कोलकाता जाने वाले यात्रियों को दूसरे प्लेन से भेजा गया

FP Staff

दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में उस वक्त अापाधापी मच गई, जब एयर इंडिया के कॉल सेंटर पर एक फोन कॉल आई. इस फोन कॉल में यह धमकी दी गई कि एयर इंडिया की इस फ्लाइट में बम है. यह खबर मिलने के तुरंत बाद प्लेन को खाली करा लिया गया.

यह घटना बुधवार दोपहर की है. एयर इंडिया ड्रीमलाइनर की फ्लाइट में करीब 248 पैसेंजर थे. एयर इंडिया का प्लेन AI020 कोलकाता के लिए 2.25 पर उड़ान भरने वाला था लेकिन बम की खबर के बाद इसे तुरंत खाली कराया गया.


एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा, 'इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक फोन कॉल आई, जिसमें कहा गया कि इस प्लेन में बम है. सुरक्षा के स्टैंडर्ड प्रक्रिया के तहत हमने प्लेन को पूरी तरह खाली करवाया. इसमें करीब दो घंटे का वक्त लगा.' एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए दूसरे प्लेन का इंतजाम किया गया.'