view all

एयर इंडिया ने फिर कैंसिल किया 'सैंडलवीर' सांसद का टिकट

एयर इंडिया ने फिर कैंसिल किया शिवसेना सांसद गायकवाड़ का टिकट

FP Staff

एयर इंडिया ने मंगलवार को शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का टिकट एक बार फिर कैंसिल कर दिया है. आपको बता दें कि शिवसेना सांसद की बुधवार सुबह की मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट थी. इससे पहले एयर इंडिया ने गायकवाड़ का दिल्ली से पुणे रिटर्न टिकट भी कैंसिल कर दिया था. वहीं एयर इंडिया के बाद इंडिगो ने भी गायकवाड़ का दिल्ली से पुणे रिटर्न टिकट कैंसिल कर दिया था.

आपको बता दें, शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने सीट को लेकर हुई बहस के बाद एयर इंडिया के कर्मचारी को सैंडल से पीट दिया था. सांसद गायकवाड़ ने पिटाई की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उसने मेरे साथ बदतमीजी की थी, इसलिए मैंने उसकी पिटाई की. मैंने इसे चप्पल नहीं सैंडल से मारा, आप क्या उम्मीद करते हैं कि मैं उनकी गालियां सुनता रहता. मैंने उसे अपनी सैंडल से 25 बार मारा, क्योंकि वह बदतमीजी कर रहा था.


उल्लेखनीय है कि शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने भी अपने सांसद की इस हरकत पर नाराजगी जताई थी. वहीं एयर इंडिया ने उनको इस हरकत के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया था. इस घटना के बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों में गुस्सा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और एयर इंडिया की ओर से पूरी घटना की जानकारी मंत्रालय और उच्चाधिकारियों से कर दी गई है.