view all

दिल्लीः जहरीली हो सकती है हवा, अधिकारियों ने दी चेतावनी

सीपीसीबी की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली के आनंदविहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 261 दर्ज किया गया, डीटीयू में एक्यूआई - 207, आईटीओ में एक्यूआई 204 रहा जबकि जहांगीरपुरी में एक्यूआई 300 दर्ज किया गया

FP Staff

दिल्ली में हवा की गति के कम होने के चलते वायु गुणवत्ता रविवार को भी खराब श्रेणी की रही और अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में और भी ज्यादा गिरावट हो सकती है. केंद्र द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के मुताबिक बीते रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 208 रहा जो कि खराब श्रेणी में आता है.

वहीं बीते शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 300 था. सीपीसीबी की वेबसाइट के मुताबिक, आनंदविहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 261 दर्ज किया गया, डीटीयू में एक्यूआई - 207, आईटीओ में एक्यूआई 204 रहा, जबकि जहांगीरपुरी में


एक्यूआई 300 दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब श्रेणी से महज एक बिंदु कम था. गौरतलब है कि एक्यूआई को 0-50 के बीच अच्छा माना जाता है, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बेहद खराब और 401-500 के बीच गंभीर माना जाता है.

वहीं मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से दिल्ली के तापमान में भी कमी दर्ज की गई है और आने वाले कुछ दिनों में ये और ज्यादा कम होगा. वहीं सीपीसीबी विशेषज्ञों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले दिल्ली में इस साल हवा की गुणवत्ता थोड़ी सही रही है. सर्दियों में इसके और ज्यादा सुधरने की उम्मीद है.