view all

AIIMS MBBS 2019 प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें

AIIMS द्वारा जारी किए गए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में संस्थान द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी और तारीखें होती हैं

FP Staff

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) ने MBBS की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. AIIMS 25 और 26 मई 2019 को परीक्षा का आयोजन करेगा. इस साल 27 मई, 2018 को परीक्षा का आयोजन किया गया था.

PG के एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन 5 मई, 2019 को किया जाएगा. M.Sc. के आवेदक 29 जून, 2019 को परीक्षा देंगे. वहीं M.Biotechnology के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी 29 जून को किया जाएगा. जबकि रिजल्ट 5 जुलाई, 2019 को जारी किए जाएंगे.


AIIMS द्वारा जारी किए गए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में संस्थान द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी और तारीखें होती हैं. अकादमिक सत्र 2018-2019 की परीक्षा के परिणाम जून में जारी किए जाएंगे. बता दें कि इस साल 7617 आवेदकों ने AIIMS MBBS की परीक्षा क्वालिफाई की थी.

इस साल देशभर के 9 AIIMS में 807 सीटों के लिए आवेदन होंगे. इनमें से 107 सीटें AIIMS दिल्ली में, 100 सीटें AIIMS भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और रिशिकेष में हैं. जबकि 50 सीटें नागपुर और गुंटूर में हैं. इस साल अनआरक्षित वर्गों के लिए कट ऑफ 98.83 था. ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 97 प्रतिशत और एससी/एसटी के लिए 93.65 कट ऑफ था.