view all

आईएसआईएस ने दिखाया ताजमहल को उड़ाने का प्लान

आईएसआईएस के धमकी देने के बाद से ताजमहल पर कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

FP Staff

आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ताजमहल बम से उड़ाने की धमकी दी है. जिसके बाद से ही खुफिया एजेंसियों अलर्ट हो गई है और ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आईएसआईएस ने यह धमकी शुक्रवार को ट्विटर के जरिए दी.

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आईएसआईएस के समर्थक अहवाल उम्मत ने भारत पर हमले का ग्राफिक जारी किया है. जिसके बाद से ही अहवाल उम्मत के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. ग्राफिक में अगला निशाना ताजमहल को दिखाया गया है.


धार्मिक स्थान और शिक्षण स्थान अगला टारगेट

आतंकी संगठन ने यह दावा किया है कि वो धार्मिक जगहों पर और शिक्षण जगहों को अपना अगला टारगेट बना सकते हैं.

आगरा पुलिस ने बताया कि ट्विटर पर धमकी के मामले के बाद ताज महोत्सव में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए है उसी के मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग करने के साथ ही फ्लैग मार्च किया है.

खुफिया एजेंसियां इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है. होटल से लेकर लॉज पर पुलिस तंत्र सक्रिए नजर बनाए हुए है.