view all

VIDEO: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जमीन धंसी, 50 फीट नीचे जा गिरी कार

उत्तर प्रदेश में बारिश ने कहर ढाया हुआ है. बुधवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चार लोगों की जान बाल-बाल बची

FP Staff

उत्तर प्रदेश में बारिश ने कहर ढाया हुआ है. बुधवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चार लोगों की जान बाल-बाल बची. जमीन धंसने के कारण इनकी कार 50 फीट नीचे चली गई. लेकिन कार में सवार चारों लोगों को किसी तरह सुरक्षित बचा लिया गया.

ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दौकी इलाके में वाजिदपुर के पास हुआ. मिली जानकारी के अनुसार कार सवार मुंबई से कनौज जा रहे थे. तभी उन लोगों ने सर्विस लाइन पर अपनी कार रोकी. लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि लगातार तीन दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण सड़क का वो हिस्सा कमजोर हो गया था. जहां उन्होंने गाड़ी रोकी थी.

पुलिस को घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी और इसके बाद क्रेन बुलाई गई. बचाव कार्य के दौरान कार एक बार फिर खाई में जा गिरी. लेकिन स्थानीय लोगों ने कार में सवार सभी चार लोगों को बचा लिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए योगी सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और 15 दिन के अंदर रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है.