view all

एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक ने घटाया होम लोन रेट

एसबीआई के बाद एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक ने भी होम लोन घटाया

FP Staff

अफॉर्डेबल हाउसिंग की दिशा में कदम उठाते हुए आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की दरों में कटौती की है. बैंक ने 30 लाख रुपये तक के होम लोन की ब्याज दरों को 0.30 प्रतिशत सस्ता कर दिया है.

अब सैलरीड महिलाओं को 8.35 प्रतिशत और सैलरीड पुरुषों को 8.40 प्रतिशत की दर पर होम लोन मिलेगा. इससे पहले एसबीआई ने होम लोन की दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी.


नए कर्जदारों के लिए नई दरें 15 मई 2017 यानी आज से ही लागू हो जाएंगी. बैंक ने कहा है कि सस्ते आवास को बढ़ावा देने की दिशा में 30 लाख रुपये तक के होम लोन में 0.30 प्रतिशत की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद आईसीआईसीआई वेतनभोगी ग्राहकों को सबसे सस्ते ब्याज दरों पर लोन देने वाला बैंक बन गया है.

बैंक ने कहा है कि कर्ज लेने वाले अपने आवास ऋण को कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर-6 माह व एमसीएलआर-1 साल) से जोड़ सकते हैं. ग्राहकों को इस तरह की सुविधा देने वाला यह पहला बैंक है. नये ग्राहकों के लिए घटी हुई दर 15 मई 2017 से लागू होगी.’