view all

सबरीमाला की तर्ज पर सुन्नी मस्जिदों में प्रवेश की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगी मुस्लिम महिलाएं

जुहरा ने कहा, 'मैं समानता के लिए ऐसा कर रही हूं. सुन्नी मस्जिदों के अंदर महिलाओं को जाने की अनुमति नहीं दी जाती है'

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सबरीमाला मंदिर में मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध हटा लेने के कुछ दिनों बाद ही अब केरल की मुस्लिम महिलाएं भी अदालत जाने वाली हैं. दरअसल केरल स्थित मुस्लिम महिला संगठन अब सुन्नी मस्जिदों में प्रवेश पाने के लिए शीर्ष अदालत जाने के लिए तैयार है.

कोझिकोड स्थित प्रगतिशील मुस्लिम महिलाओं के समूह एनआईएसए की अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता वीपी जुहरा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का फैसला किया है. इसके तहत वह देश भर की सुन्नी मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति मांगेंगी.


जुहरा के मुताबिक वह मस्जिदों में महिलाओं से होने वाले भेदभाव के चलते सुप्रीम कोर्ट जा रही हैं. जुहरा ने कहा, 'मैं समानता के लिए ऐसा कर रही हूं. सुन्नी मस्जिदों के अंदर महिलाओं को जाने की अनुमति नहीं दी जाती है, हमें भी अंदर जाने का अधिकार है. पैगंबर के समय भी महिलाओं को मस्जिदों में प्रवेश करने की इजाजत थी.'

बुधवार को एनआईएसए प्रमुख ने कहा कि वकील वेंकिता सुब्रमण्यम इस सप्ताह या अगले सप्ताह खुद सुप्रीम कोर्ट में महिलाओं की याचिका दायर करेंगे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर को सभी आयु समूहों की महिलाओं के लिए सबरीमाला मंदिर के दरवाजे खोले दिए थे. अदालत ने इसे भेदभाव का एक रूप बताया था.