view all

जीएसटी इफेक्ट : होंडा की टू-व्हीलर हुई 5,500 रुपए तक सस्ती

कंपनी ने अपनी एक्टिवा मॉडल से लेकर हार्नेट मॉडल तक के दाम घटाए हैं

Bhasha

दश भर में जीएसटी लागू होने के बाद इसका असर दिखना शुरू हो गया है. ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने जीएसटी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपने दो पहिया वाहनों की कीमतों में कटौती की है.

होंडा ने अपने टू-व्हीलर के दाम 5,500 रुपये तक घटाए हैं.


जीएसटी से पहले 350 सीसी की गाड़ियों पर 30 फीसदी टैक्स लगता था लेकिन 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद इन वाहनों पर टैक्स घटकर 28 फीसदी हो गया है. कंपनी 2 फीसदी टैक्स की कमी का फायदा अपने ग्राहकों को दे रही है.

हालांकि, 350 सीसी से उपर के वाहनों पर जीएसटी के बाद अब उनपर 30 के बदले 31 फीसदी टैक्स लग रहा है.

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'अलग-अलग राज्यों में कंपनी एक जुलाई से अपने ग्राहकों को जीएसटी का लाभ दे रही है. मॉडलों के हिसाब से ग्राहकों को अब 5,500 रुपए तक की बचत होगी. जून में कंपनी ने कुल 4,44,713 वाहनों की बेचे थे जो जून 2016 में हुई 4,27,222 वाहनों की बिक्री से चार फीसदी अधिक है.

इससे पहले, मार्केट लीडर हीरो मोटोकॉर्प ने भी जीएसटी इफेक्ट के चलते अपने टू-व्हीलर्स की कीमतों में 400 से 1800 रुपए तक की कमी की थी. वहीं, अपनी प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स में भी 4000 रुपए तक की कटौती की.