view all

मुख्यमंत्री से मिले महाराष्ट्र के किसान, हड़ताल वापस ली

किसान कर्जमाफी और मुफ्त बिजली जैसी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की योजना बना रहे थे

Bhasha

महाराष्ट्र के किसानों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद आज अपनी हड़ताल वापस ले ली. मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कई कदम उठाने का वादा किया है.

मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर पुंटाम्बे गांव के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे बीती रात मिला.


फडणवीस ने करीब चार घंटे की चर्चा के बाद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैसले का ऐलान किया. को-ऑपरेटिव राज्य मंत्री सदाबाहू खोट ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है.

किसान करने वाले थे बड़ी हड़ताल

किसान कर्जमाफी और मुफ्त बिजली जैसी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की योजना बना रहे थे.

फडणवीस ने कहा, ‘हड़ताल वापस ले ली गई है और अब सरकार के खिलाफ कोई हिंसक प्रदर्शन नहीं होना चाहिए.’

किसानों ने जताई फैसले पर खुशी

किसानों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संदीप गिड्डे ने भाषा से कहा, ‘‘कमजोर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे और 31 अक्तूबर तक जरूरी कदम उठाए जाएंगे जिसका हम स्वागत करते हैं.

सरकार ने सहमति जताई है कि किसानों की उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पैसे देने को आपराधिक कृत्य माना जाएगा और आरोप तय किए जाएंगे.’ किसानों के कई संगठनों और छोटे धड़ों ने इस बैठक में हिस्सा लिया.