view all

रवींद्र गायकवाड सैंडल कांड: एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो ने किया टिकट कैंसिल

रवींद्र गायकवाड की बदतमीजी का जवाब देने का एयरलाइंस ने निकाला तरीका

FP Staff

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड और विमान कंपनियों के बीच तनातनी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

गुरुवार को शिवसेना सांसद ने सीट को लेकर हुई बहस के बाद एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट की थी.


इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. सांसद की इस अभद्रता के बाद एयर इंडिया के साथ-साथ सभी विमान कंपनियां नाराज हो गई हैं. वे सरकार से सांसद पर कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं.

एयर इंडिया ने गुरुवार को ही गायकवाड को ब्लैक लिस्ट कर दिया था. शुक्रवार को एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद का दिल्ली से पुणे रिटर्न टिकट भी कैंसिल कर दिया है.

इसके बाद इंडिगो ने भी गायकवाड का दिल्ली से पुणे रिटर्न टिकट कैंसिल कर दिया है.

सांसद ने शुक्रवार शाम 5 बजे की फ्लाइट इंडिगो में बुक की थी.

गायकवाड ने कहा नहीं मांगूंगा माफी 

इस बीच शिवसेना सांसद ने कहा कि वे एयर इंडिया से माफी नहीं मांगेंगे. गायकवाड का कहना है कि कर्मचारी ने उनसे अभद्रता की है इसलिए एयर इंडिया का कर्मचारी उनसे माफी मांगे.

इसके पहले खबर आई थी कि शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को विमान कंपनियों की संस्था ने उनके हवाई उड़ान को बैन कर दिया है. अगर ऐसा होता तो शिवसेना सांसद को किसी भी विमान कंपनी की हवाई जहाज से यात्रा करने में मुश्किल आती.

हवाई जहाज कंपनियों की संस्था फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने रवींद्र गायकवाड़ को बैन किया है. एफआईए ने कहा है कि उन्हें किसी भी तरह का बैन लगाने का अधिकार ही नहीं है.

लेकिन इंडिगो द्वारा गायकवाड का टिकट कैंसिल करने बाद यह लग रहा है कि विमान कंपनियों ने अपने-अपने स्तर पर शिवसेना के इस सांसद के बहिष्कार की रणनीति अपनाई है.