view all

सुकमा हमला: CRPF की जिस टीम पर हुआ था हमला उसके कमांडर निलंबित

सुकमा में 24 अप्रैल को नक्सली हमले की जद में आई टीम के कमांडर को निलंबित

Bhasha

सीआरपीएफ ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में 24 अप्रैल को नक्सली हमले की जद में आई टीम के कमांडर को निलंबित कर दिया है. इस हमले में 25 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.

कंपनी कमांडर ने सहायक कमांडेंट जे विश्वनाथ को उनके नेतृत्व में की गई कार्रवाई में कथित नाकामी के लिए निलंबित किया है. वहीं 74वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर फिरोज़ कुजुर का तबादला छत्तीसगढ़ के बाहर कर दिया गया है.


मारे गए 25 कर्मी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ की 74वीं डेल्टा कंपनी से जुड़े थे और उन्हें माओवादी हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित सुकमा जिले में बुरकापाल और चिंतागुफा के बीच तैनात किया गया था.

सीआरपीएफ अधिकारियों ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि सहायक कमांडेंट के निलंबन का आदेश घटना की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दिया गया. हालांकि अन्य के बारे में तबादले को नियमित बताया गया.

सूत्रों ने संकेत दिया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के आधार पर कुछ और अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. सीआरपीएफ ने हमले के बारे में हाल में मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी.