view all

दिल्ली में फिर अफ्रीकी नागरिक पर हमला, रस्सियों से बांधकर पीटा

वीडियो में दिख रहा है कि यह व्यक्ति रस्सियों से बंधा हुआ है और कई लोग उसे बेरहमी से उसे पीट रहे हैं

FP Staff

दिल्ली के मालवीय नगर से अफ्रीका के एक नागरिक को बुरी तरह पीटे जाने का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो ने एक बार फिर देश में अफ्रीकी नागरिकों की सुरक्षा और उनपर नस्लवादी हमले को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

हमले में पीटा जा रहा शख्स नाइजीरिया का नागरिक है जिसपर चोरी का आरोप लगा था. लेकिन उसे पुलिस में दिए जाने की बजाय कुछ लोगों ने उसे खुद ही बिना गलती साबित हुए सजा देना शुरू कर दिया. मालवीय नगर में अच्छी तादाद में अफ्रीकी नागरिक रहते हैं.


(हिंसक दृश्य)

खबर के मुताबिक यह बीते 24 सितंबर की घटना है. बताया जाता है कि नाइजीरिया का नागरिक नशे में था. चूंकि लोगों ने पुलिस में शिकायत की हुई थी, इसलिए पुलिस ने आकर उसे हिरासत में ले लिया.

वीडियो में दिख रहा है कि यह व्यक्ति रस्सियों से बंधा हुआ है और कई लोग उसे बेरहमी से उसे पीट रहे हैं. वह बार-बार 'माफ कर दो' (प्लीज फॉरगिव मी) कहता हुआ सुना जा सकता है.

दिल्ली में अफ्रीकी लोगों के खिलाफ हिंसा का यह कोई पहला मामला नहीं हैं. बीते मार्च में भी ग्रेटर नोएडा में एक नाइजीरियाई नागरिक को बुरी तरह पीटा गया था.