view all

डीयू एडमिशन: दूसरी कटऑफ के बाद ऐसे पाएं दाखिला

पुराना दाखिला को रद्द करवा कर ले सकते है नए सिरे से दाखिला

FP Staff

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए दूसरी लिस्‍ट जारी हो गई है. ऐसे में कई छात्र अच्‍छे कॉलेज की चाह में पहली लिस्‍ट के तहत लिया गया एडमिशन दूसरी लिस्‍ट के तहत कराएंगे. इसके लिए उन्‍हें अपना पुराना दाखिला रद्द करवाना होगा.

इसके लिए आपको सबसे पहले वहां जाकर एडमिशन रद्द करने का आवेदन देना होगा जहां पहली लिस्‍ट के आधार पर दाखिला लिया था. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ए़डमिशन पोर्टल पर दाखिला रद्द करेगा.


तब जाकर एडमिशन के समय जमा कराए गए मूल दस्‍तावेज वापस होंगे. दाखिले की फीस कुछ दिन बाद मिलेगी. इसके बाद आपको नई जगह एडमिशन के लिए फिर से एडमिशन पोर्टल पर जाकर कॉलेज व कोर्स का चयन करना होगा.

कॉलेज व कोर्स का चयन करने के बाद पोर्टल से उसका प्रिंट लेना होगा. उसे अपने शैक्षणिक दस्‍तावेजों के साथ संबंधित कॉलेज लेकर जाना होगा. इस तरह मनचाहे कॉलेज में पढ़ने की आपकी हसरत पूरी हो सकती है.

दाखिले के समय जरूर ले जाएं ये दस्‍तावेज 

10वीं की बोर्ड परीक्षा का सर्टिफिकेट, 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, 12वीं का प्रोवीजनल या ओरिजिनल सर्टिफिकेट, हाल ही में जारी किया गया करेक्‍टर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और सेल्‍फ अटेस्‍टेड चार पासपोर्ट साइज फोटो एडमिशन करवाने जाते वक्‍त अपने साथ ले जाएं. इसके अलावा छात्र-छात्रा के नाम जारी एससी, एसटी, ओबीसी और कश्‍मीरी विस्‍थापित होने का प्रमाण पत्र भी ले जाएं.

(साभार- न्यूज18)