view all

दुनिया की सबसे ऊंची अर्धप्रतिमा का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

यह 112.4 फीट ऊंची, 24.99 मीटर चौड़ी और 147 फीट लंबी है

FP Staff

112 फुट ऊंची ‘आदियोगी’ भगवान शिव की प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची अर्धप्रतिमा बन गई है. ईशा योगा फाउंडेशन में स्थापित इस अर्धप्रतिमा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है.

गिनीज ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी. तमिलनाडु के कोयंबटूर के बाहरी इलाके में ईशा योगा फाउंडेशन इस प्रतिभा अनावरण इस साल 24 फरवरी को किया गया था.


प्रेस रिलीज में कहा गया है कि आदियोगी का चेहरा प्रतिदिन हजारों लोगों को आकर्षित करता है. भगवान शिव के विशाल चेहरे को आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव ने डिजाइन किया है. यह 112.4 फीट ऊंची, 24.99 मीटर चौड़ी और 147 फीट लंबी है.

प्रतिमा योग के स्रोत को दर्शाता है और सेल्फ ट्रांसफॉर्मेशन के 112 तरीकों का प्रतीक है जो कि पहले योगी या आदियोगी की पेशकश की गई थी.

ईशा फाउंडेशन पूरी विश्व की एक जैसी हाइट की तीन और प्रतिमा लगाने पर विचार कर रहा है. यह दूसरी बार है जब ईशा फाउंडेशन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले 17 अक्टूबर 2006 को भी संस्था का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. तब ईशा फाउंडेशन ने 8.52 लाख पौधे लगाए थे.