view all

क्या आधार कार्ड के बिना अब अंतिम संस्कार नहीं होगा!

फरीदाबाद के शमशान में लगे बोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है

FP Staff

पुराने फरीदाबाद के खेड़ी रोड स्वर्गाश्रम में लगे इस बोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. दैनिक जागरण के मुताबिक जब इस बोर्ड की सच्चाई पता करने की कोशिश हूई तो एक अलग ही कहानी सामने आई.

दरअसल कई बार मृतक के परिवार वाले गमगीन माहौल में मरनेवाले का पूरा नाम-पता नहीं लिखवाते हैं. या शवयात्रा में आया कोई दूसरा व्यक्ति गलत पता या गलत पिता के नाम जैसी जानकारियां लिखवा देता है. ऐसी स्थिति में बाद में मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने में समस्या होती है. इसलिए शमशान प्रबंधन ने ये बोर्ड लोगों को सही जानकारी भरने के लिए प्रेरित करने के लिए लगवाया है. आधार कार्ड के बिना अंतिम संस्कार रोकने का कोई नियम नहीं बना है.


बोर्ड को उम्मीद है कि इस बोर्ड के चलते लोग सही जानकारी दर्ज करवाएंगे. वैसे इस समय तमाम टेलीकॉम कंपनियां और बैंक शाम तक नंबर या खाता बंद करवा देने की धमकी देकर आधार कार्ड की डिटेल जमा करवा रही हैं. ये मामला भी उसी चलन का हिस्सा है.