view all

ASG तुषार मेहता होंगे भारत के अगले सॉलिसिटर जनरल

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारत के सॉलिसिटर जनरल के लिए तुषार मेहता के नाम पर मुहर लगाई थी. पिछले 11 महीने से खाली इस पोस्ट की जिम्मेदारी तुषार मेहता को दी गई है

FP Staff

वरिष्ठ वकील तुषार मेहता को भारत का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है. अभी वह एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हैं.

सॉलिसिटर जनरल सरकारी लॉ ऑफिसर की दूसरी सबसे बड़ी रैंक है. यह पोस्ट रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद से खाली थी. कुमार ने पिछले साल दिसंबर में इस पोस्ट से इस्तीफा दिया था.


कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारत के सॉलिसिटर जनरल के लिए तुषार मेहता के नाम पर मुहर लगाई थी. पिछले 11 महीने से खाली इस पोस्ट की जिम्मेदारी तुषार मेहता को दी गई है. मेहता गुजरात से आते हैं. बीजेपी के केंद्र में आते ही 2014 से तुषार मेहता भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के पद पर हैं. मेहता सूचना एक्ट सेक्शन 66ए में केंद्र सरकार का पक्ष रख चुके हैं.