view all

प्रकाश राज का पीएम पर तंज: 2014 में वादों का टूथपेस्ट बेचा गया था

रविवार को पीएम मोदी की बेंगलुरु रैली के बाद एक्टर ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेंगलुरु रैली के ठीक एक दिन बाद दक्षिण भारतीय सुपरस्टार प्रकाश राज ने मोदी सरकार पर फिर से तंज किया है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रकाश राज ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 2014 में जो वादों का टूथपेस्ट बेचा गया था वो परेशान किसानों और बेरोजगार युवाओं की मुस्कराहट लाने में नाकाम रहा है. उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी के एक दिन पहले किए गए वादों पर क्या आप भरोसा करते हैं?

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक पीएम मोदी ने रविवार को बेंगलुरु की रैली में वहां जनता से वादा किया था कि अगर राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वो सबका साथ सबका विकास का उद्देश्य लेकर चलेगी. पीएम ने भरोसा जताया था कि प्रदेशभर में सैंकड़ों कमल खिलेंगे और कांग्रेस की सरकार अब अपने निकास द्वार पर खड़ी है.

पीएम की रैली के बाद एक्टर प्रकाशराज का ये ट्वीट उस कड़ी में आया है जिसमें वो जस्ट आस्किंग सीरीज में लगातार सवाल पूछ रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने सरकार से करणी सेना, फेक न्यूज और संसदीय कार्यवाही रुकने पर सवाल पूछे हैं.