view all

दिल्ली में गड़बड़ी करने वाले पेट्रोल पंपों पर कसेगा शिकंजा

Bhasha

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद अब दिल्ली में भी सख्ती बरती जा रही है. दिल्ली सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्री इमरान हुसैन ने राष्ट्रीय राजधानी (एनसीटी) स्थित पेट्रोल पंपों पर सख्त निगरानी करने के आदेश दिए हैं.


सोमवार को इमरैन हुसैन ने विभागीय अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग में पेट्रोल पंपों पर मापक यंत्र और मशीनों में गड़बड़ी की आशंका की जांच के लिये सघन अभियान चलाने का आदेश दिया.

तुरंत जांच कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश

बैठक में पेट्रोल पंप उपभोक्ताओं के हितों को रक्षा के लिए कानून सम्मत इंतजामों की समीक्षा की गई. हुसैन ने अधिकारियों को उपभोक्ताओं की शिकायत पर फौरन कदम उठाने का निर्देश दिया. खास कर कम पेट्रोल-डीजल नापने, मिलावट करने और मशीन में गड़बड़ी संबंधी शिकायतों पर तुरंत जांच कर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.

इसके लिये उन्होंने औचक निरीक्षण दलों का गठन कर अलग-अलग इलाकों में पेट्रोल पंपों पर छापेमारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया.

हुसैन ने कहा कि गड़बड़ी करते पकड़े जाने पर पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनका पंप सील कर दिया जाएगा. साथ ही उनपर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई भी की जायेगी.