view all

Abhinandan Returns LIVE Updates: विंग कमांडर अभिनंदन भारत लौटे, वाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन की वतन वापसी

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वतन लौट चुके हैं. वाघा बॉर्डर के जरिए अभिनंदन ने भारत की सीमा में प्रवेश किया

FP Staff
22:23 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IAF विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को 130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा बताया. उन्होंने ट्वीट किया,  'वेलकम होम विंग कमांडर अभिनंदन! राष्ट्र को आपके अनुकरणीय साहस पर गर्व है. हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं. वन्दे मातरम!'

21:52 (IST)

अटारी-वाघा सीमा पर पहुंचे एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा विंग कमांडर अभिनंदन भारत पहुंच गए हैं. अब उन्हें विस्तृत चिकित्सा जांच के लिए ले जाया जाएगा. भारतीय वायुसेना उन्हें वापस पाकर खुश है.

21:31 (IST)

21:13 (IST)

पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को सौंपने के समय में दूसरी बार बदलाव किया है. भारत के रक्षा मंत्री ने कार्यवाही पर निगाह रखी हुई है. रात 9 बजे तक अभिनंदन को सौंपा जा सकता है.

21:09 (IST)

अभिनंदन की वापसी में अभी समय लगेगा. कागजी कार्रवाई पूरी होने का इंतजार हो रहा है. अभिनंदन वाघा बॉर्डर पर मौजूद हैं.

18:42 (IST)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मैं आपकी बहादुरी और आपके परिवार के साहस को सलाम करता हूं. भारत को आप पर गर्व है.

17:54 (IST)

सूत्रों का कहना है कि वे मीडिया के सामने आ सकते हैं. हालांकि यह नहीं पता चल रहा है कि वे मीडिया के सवालों का जवाब देंगे या नहीं.

17:30 (IST)

भारत के लोगों ने मनाया जश्न, बॉर्डर पर लहाराया तिरंगा और बजे ढोल. भारतीयों ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे. 

17:29 (IST)

विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपा गया.

16:55 (IST)

वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन को रिसीव करने के लिए एयरफोर्स के सीनियर अधिकारी मौजूद हैं.

16:29 (IST)

वाघा बॉर्डर से आ रहे विजुअल्स. विंग कमांडर को यहां बीएसएफ अधिकारियों को सौंपा जाएगा.

16:20 (IST)

विंग कमांडर वाघा बॉर्डर पहुंच चुके हैं. उन्हें लेने के लिए दो एयर वाइस मार्शल भी गए हैं. वहीं एक मेडिकल टीम भी साथ में गई है. कहा जा रहा है कि हो सकता है कि पायलट का मेडिकल चेकअप किया जाए.

16:18 (IST)

विंग कमांडर अभिनंदन को लेने एयरफोर्स की सीनियर टीम गई है. वो कुछ ही मिनट में आ सकते हैं. 

16:11 (IST)

अभिनन्दन को रिसीव करने के लिए एयरफोर्स के अधिकारी वाघा बॉर्डर पहुंच चुके हैं.

16:10 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि देश को गर्व है कि विंग कमांडर अभिनन्दन तमिलनाडु से हैं. देश की रक्षा मंत्री तमिलनाडु से हैं,अभिनन्दन तमिलनाडु से हैं. ये गर्व की बात है.

14:52 (IST)

उधर, आज अटारी बॉर्डर की बीटिंग रिट्रीट रद्द कर दी गई है. अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार सिंह ढिल्लन ने बताया कि आज अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट नहीं की जाएगी और विंग कमांडर अभिनंदन को भारतीय वायु सेना की सीनियर टीम रिसीव करेगी.

14:49 (IST)

न्यूज18 के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी की कार्रवाई पूरी कर ली गई है. वो थोड़ी देर में बाघा बॉर्डर से वापस आएंगे.

14:00 (IST)

13:48 (IST)

13:42 (IST)

ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची सुषमा स्वराज ने यहां आतंकवाद पर भी बोला. उन्होंने कहा कि 'अगर हम मानवता को बचाना चाहते हैं तो हमें आतंकवादियों को शरण दे रहे देशों को इन्हें तबाह करने और उन्हें पनाह देने से रोकने को कहना होगा.'

13:11 (IST)

सुषमा स्वराज ने OIC में कहा कि भारत और इस्लामिक देश आपस में इतिहास और संस्कृति साझा करते हैं और भारत की दोस्ती का हाथ हमेशा इन देशों के साथ है.

13:07 (IST)

13:06 (IST)

सुषमा स्वराज ने भारत को एक मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश बताते हुए कहा कि 2019 का साल ओआईसी देशों के लिए बहुत आम है. भारत में बहुभाषी मुस्लिम आबादी है और ओआईसी में भारत की बात सुनने के लिए बहुत शुक्रिया.

13:04 (IST)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अबू धाबी में ओआईसी देशों को संबोधित कर रही हैं.

12:55 (IST)

विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर बहुत से लोग इकट्ठा हुए हैं और उनके स्वागत को तैयार खड़े हैं.

12:39 (IST)

पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ओर से आज औपचारिक रूप से घोषणा की गई है कि भारतीय एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को आज दोपहर तक वाघा बॉर्डर से भारत भेजा जाएगा.

12:34 (IST)

पाक विदेश मंत्री ने दक्षिण एशिया में उत्पन्न हुई तनाव की स्थिति को सुधारने के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और रूस से मध्यस्थता करने का आग्रह किया है.

11:03 (IST)

उधर, पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कबूल किया है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में ही मौजूद है. लेकिन उन्होंने कहा है कि वो अस्वस्थ है और अपने घर से नहीं निकल सकता है.

10:33 (IST)

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को पीएम मोदी को ट्वीट कर कहा कि वो विंग कमांडर अभिनंदन को लेने खुद अटारी-वाघा बॉर्डर पर लेने जाना चाहते हैं.

10:18 (IST)

सूत्रों के हवाले से खबर है कि विंग कमांडर अभिनंदन आज दोपहर 12 बजे तक भारत में दाखिल होंगे. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि पाकिस्तान ने उन्हें भारत को सौंपने का वक्त और घटनाक्रम की जानकारी अभी तक भारतीय अधिकारियों को नहीं दी है.

पाकिस्तान के दो जेट भारतीय वायुसीमा में घुसे थे. कश्मीर के राजौरी सेक्टर के नौशेरा इलाके में पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया. लेकिन वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी जेट वापस भाग गए. मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी जेट विमानों ने नौशेरा और पुंछ में बम भी गिराए हैं. लेकिन इससे कोई क्षति हुई है या नहीं इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान के बालाकोट पर मंगलवार सुबह 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की थी. इसके जवाब में ही अब पाकिस्तान ने अपने जेट सीमा पार भेजे हैं.

पाकिस्तान ने मंगलवार को ही चेतावनी देते हुए कहा था कि भारत जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहे. इसके अलावा श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है.  सुरक्षा कारणों के चलते कई नागरिक उड़ानों को रोका गया है. लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर हैं.

इस बीच एक खबर ये भी सामने आ रही है कि बड़गाम भारतीय वायुसेना का mi-17 लड़ाकू विमान तकनीकी खामी के चलते क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि विमान के पायलट और को पायलट वक्त रहते इजेक्ट भी नहीं कर पाए और इस हादसे में उनकी मौत हो गई. हालांकि पायलटों की मौत की अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है.

आपको बता दें कि मंगलवार को हुई एयरस्ट्राइक के बाद शाम से ही पाकिस्तान LoC पर जबरदस्त फायरिंग कर रहा है. आर्मी के सूत्रों के मुताबिक, 26 फरवरी की शाम से पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में LoC पर 50 जगहों पर बमबारी की थी. यूं तो पिछले तीन दिनों से लगातार पाकिस्तानी सेना बॉर्डर पर गोलीबारी कर रही है लेकिन मंगलवार शाम यह काफी बढ़ गई थी. भारतीय सेना का कहना है कि वह इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.

कहां हुआ थी एयर स्ट्राइक

भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने मंगलवार कड़के नियंत्रण रेखा (LoC) पार करके पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के टेरर कैंप्स को तबाह कर दिया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले के करीब दो हफ्ते बाद किए गए वायुसेना के इस हमले को सर्जिकल स्ट्राइक-2 का नाम दिया जा रहा है.