view all

छेड़खानी के मामले में आप विधायक जारवाल को जमानत

देवली सीट से विधायक के खिलाफ दक्षिण- पूर्वी दिल्ली के संगम विहार इलाके में 53 वर्षीय महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप है

Bhasha

दिल्ली की एक अदालत ने आप विधायक प्रकाश जारवाल को छेड़खानी के एक मामले में सोमवार को जमानत दे दी.

अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने पिछले साल के इस मामले में 20,000 रुपए के निजी बांड और इतनी ही राशि के मुचलके पर जारवाल को जमानत देते हुए रेखांकित किया कि इस संबंध में उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर हो चुका है.


जारवाल के वकील वैभव त्रिवेदी ने जमानत की अर्जी देते हुए कहा कि विधायक के खिलाफ दायर यह मुकदमा झूठा है और शिकायत करने वाले की मंशा उनसे धन ऐंठना था.

उन्होंने अदालत से कहा कि विधायक समाज से गहराई से जुड़े हुए हैं और जब भी जरूरत होगी वह जांच के लिए उपस्थित होंगे.

देवली सीट से विधायक के खिलाफ दक्षिण- पूर्वी दिल्ली के संगम विहार इलाके में 53 वर्षीय महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप है.

(फीचर इमेज प्रकाश जारवाल के फेसबुक वाल से)