view all

अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालय में कराएंगे आप विधायक अमानतुल्लाह

खान ने कहा कि उनके इस कदम का उद्देश्य है कि लोग दिल्ली के सरकारी स्कूलों के खिलाफ अपने पूर्वाग्रहों को छोड़ने के लिए प्रेरित हों

Bhasha

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा है कि वह अपने बच्चों का दाखिला दिल्ली सरकार के एक विद्यालय में कराएंगे जिससे लोगों के मन में इन संस्थानों को लेकर पूर्वाग्रह दूर हो सके. खान ने कहा कि वह ओखला विधानसभा क्षेत्र के जोगा बाई इलाके में स्थित सरकारी विद्यालय में गुरुवार को अपने दो बच्चों का दाखिला कराएंगे.

उन्होंने कहा कि मैं गुरुवार को जोगा बाई सरकारी विद्यालय में अपने बेटे अनस खान का नौवीं में और बेटी ताहोरा का छठी कक्षा में दाखिला कराऊंगा. उनके बच्चे अभी हमदर्द पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे थे. आप विधायक ने कहा कि मेरा मानना है कि मेरे बच्चों को सरकारी स्कूल में अच्छी शिक्षा मिलेगी.


खान ने कहा कि उनके इस कदम का उद्देश्य है कि लोग दिल्ली के सरकारी स्कूलों के खिलाफ अपने पूर्वाग्रहों को छोड़ने के लिए प्रेरित हों. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में काफी बदलाव हुए हैं. आधारभूत संरचना में कई गुना सुधार हुआ है और कुल मिलाकर गुणवत्ता में सुधार हुआ है.