view all

आप सरकार मृतक एएसआई के परिवार को देगी 1 करोड़ का मुआवजा

पुलिस के एएसआई की हत्या के वक्त वे एक कथित अपराधी की सुरक्षा में तैनात थे

Bhasha

दिल्ली सरकार ने मारे गए दिल्ली पुलिस के एएसआई विजय सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.

सिंह की अज्ञात लोगों ने बाहरी दिल्ली के मियांवली नगर में 30 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिंह की हत्या के वक्त वह अदालत के निर्देश के अनुसार एक कथित अपराधी की सुरक्षा में तैनात थे.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुआवजे को मंजूरी दी. सिंह के परिवार के सदस्यों ने गुरूवार को सुबह मुख्यमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.

मुआवजे से संबंधित फाइल अब वित्त विभाग को भेजी जाएगी, जो फिर इसे उपराज्यपाल को भेजेगा. उपराज्यपाल इन मामलों में अंतिम प्राधिकार हैं.

इससे पहले, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आप सरकार के पूर्व सैन्यकर्मी राम किशन ग्रेवाल के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने के फैसले को ठुकरा दिया था. ग्रेवाल ने ओआरओपी मुद्दे पर पिछले साल आत्महत्या कर ली थी.