view all

आशुतोष के इस्तीफे पर बोले केजरीवाल- इस जन्म में तो नहीं करेंगे मंजूर

केजरीवाल ने आशुतोष के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'हम आपका इस्तीफा मंजूर कैसे कर सकते हैं?

FP Staff

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आशुतोष का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि 'इस जन्म में वह इस्तीफा मंजूर नहीं कर सकते.' आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इस्तीफा देने की वजह 'निजी कारण' बताई है.  संभावना जताई जा रही है कि वे राजनीति भी छोड़ सकते हैं.

केजरीवाल ने आशुतोष के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'हम आपका इस्तीफा मंजूर कैसे कर सकते हैं? न, इस जन्म में तो नहीं.' केजरीवाल ने आशुतोष के साथ एक पुरानी तस्वीर भी ट्वीट की.


इससे पहले बुधवार को आशुतोष  ने पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए ट्विटर पर कहा, 'हर यात्रा का अंत होना निश्चित है. आप के साथ मेरे खूबसूरत और क्रांतिकारी जुड़ाव का भी अंत हो गया है. मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और पीएसी से इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया है.' उन्होंने पार्टी से इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा कि यह नितांत निजी कारणों से लिया गया फैसला है.'

इसी के साथ आशुतोष ने 'आप' के साथ अपने सियासी सफर में उन्हें सहयोग देने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया.  साल 2015 में दिल्ली में केजरीवाल सरकार के गठन के बाद आप से अलग हुए प्रमुख नेताओं की फेहरिस्त में आशुतोष, चौथा बड़ा नाम हैं. इससे पहले आप के संस्थापक सदस्य योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं.