view all

12वीं पास के लिए AAI ने निकाली 542 बंपर भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

चुने गए कैंडिडेट्स को 40 हजार से 1 लाख 40 हजार के बीच सैलरी दी जाएगी.

FP Staff

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने 542 बंपर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां जूनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पोस्ट के लिए निकाली गई हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 मार्च से शुरू हो जाएगा. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 27 अप्रेल बताई गई है. वहीं एप्लीकेशन फीस आप 2 मई तक जमा कर सकते हैं

कौन कर सकता है अप्लाई


केवल 12वीं पास कैंडिडेट हीं इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र सीमा 17 से 32 साल की रखी गई है. इंटरव्यू दो लेवल में होगा. पहले कैंडिडेट्स की लिखित परीक्षा होगी फिर उसके बाद शॉर्ट लिस्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

बताया जा रहा है चुने गए कैंडिडेट्स को 40 हजार से 1 लाख 40 हजार के बीच सैलरी दी जाएगी.

कैसे करें अप्लाई

केंडिडेट्स एएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. सेलेक्श गेट परीक्षा में आए अंको के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एएआई के कॉरपोरेट हेडक्वाटर बुलाया जाएगा. इस दौरन अगर आप पहले से ही किसी सरकारी या अर्ध सरकारी संगठन में काम कर रहे तो आपको वहां से एक एनओसी भी उपलब्ध कराना होगी.

क्या है एप्लीकएशन फीस

कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए 300 रुपए फीस देनी होगी जब कि एससी, एसटी, पीडबल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स कोई फीस नहीं देनी होगी.

अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक