view all

10वीं-12वीं के एग्जाम के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इस निर्णय से नामांकन से संबंधित किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकेगी

FP Staff

बिहार स्कूल एग्जाम कमेटी यानी बीएसईबी ने अगले साल से होने वाली मैट्रिक और इंटर के एग्जाम के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है. अब 2018 में होने वाले एग्जाम के लिए फॉर्म भरते वक्त छात्र-छात्राओं को आधार कार्ड देना होगा. हालांकि इस साल छात्रों के लिए आधार के अलावा और भी आइडेंटिटी प्रूफ देना जरूरी होगा.

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि साल 2018 की इंटर और मैट्रिक वार्षिक एग्जाम में शामिल होने वाले छात्राओं के एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के समय आधार या अन्य किसी और आइडेंटिटी प्रूफ को जरूरी करने का निर्णय लिया गया है.


परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर आधार और अन्य आइडेंटिटी प्रूफ का उल्लेख किया जाएगा. एग्जामिनेशन फॉर्म भरकर फर्जी परीक्षार्थियों के शामिल होने के मामले लगातार सामने आने के बाद बोर्ड ने यह निर्णय लिया है.

साल 2017 में काफी परीक्षार्थी ऐसे पकड़े गए थे, जो दूसरों के बदले एग्जाम दे रहे थे. आधार कार्ड अनिवार्य होने के बाद ऐसा करना संभव नहीं हो पाएगा. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इस निर्णय से नामांकन से संबंधित किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकेगी.

(साभार न्यूज़ 18)