view all

महाराष्ट्र और गोवा के डाकघरों में भी बनेंगे आधार कार्ड, अगले साल से होगी शुरुआत

डाक विभाग ने इस साल जून में महाराष्ट्र और गोवा के 120 डाकघरों में आधार कार्ड के लिए अपडेट्स सुविधा शुरू की थी

Bhasha

महाराष्ट्र और गोवा के निवासी अगले साल राज्य के 1200 से ज्यादा डाकघरों में आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

महाराष्ट्र और गोवा सर्कल के पोस्टमास्टर जनरल एच सी अग्रवाल ने कहा की ‘लोगों को पहले से जारी आधार कार्डों में सुधार कराने और उनके अपडेट्स की सुविधा कराई जाएगी. इसके साथ ही नए साल की शुरुआत से हमारे कुल 2,216 डाकघरों में से 1,293 डाकघरों में आधार कार्ड की सुविधा मिलेगी.' डाक विभाग ने इस साल जून में महाराष्ट्र और गोवा के 120 डाकघरों में आधार कार्ड के लिए अपडेट्स सुविधा शुरू की थी.


4 हजार कर्मियों को दी जा रही है ट्रेनिंग

उन्होंने कहा, 'हमारे डाकघरों में जून में अपडेट्स सुविधा शुरू करने के बाद अब हम ई-खरीदारी करने की तैयारी में हैं जिसके माध्यम से हम जरूरी उपकरण खरीद रहे हैं. साथ ही हमारे कर्मियों को आधार कार्ड जारी करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.' उन्होंने बताया कि डाक विभाग के करीब 4 हजार कर्मियों को आधार कार्ड जारी करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

अग्रवाल ने बताया कि ये कर्मी विभाग के कार्यों को करने के साथ ही आधार कार्ड जारी करने का काम करेंगे.उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है, ऐसे में डाकघरों में इन्हें बनवाने की सुविधा देने से आम आदमी को निश्चित रूप से मदद मिलेगी.