view all

ऐसा गांव जहां सबका बर्थडे है 1 जनवरी

आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के दौरान सामने आया मामला.

FP Staff

यूपी के एक गांव में आधार कार्ड के पंजीकरण में हैरान करने वाला मामला सामने आया है.जहां माता पिता ,दादा दादी,भाई-बहन यहां तक की पड़ोसियों की जन्मतिथि एक ही दिन दर्ज है.

इस गांव के सभी आधार कार्ड में लोगों की जन्मतिथि 1 जनवरी दिखाई गई है.


टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी खबर के मुताबिक, ये मामला इलाहाबाद के गुरपुर ब्लॉक के कंजसा गांव का है. जहां सभी गांव निवासियों के आधार कार्ड में जन्मतिथि एक जनवरी लिखी हुई है.

इस गांव में रह रहे 10 हजार लोग अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था.

इस गलती से का पता तब चला, जब सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर्स, स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या पता करने के लिए उनके घर पहुंचे.

दरअसल यूपी सरकार ने स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या पता कराने के लिए बच्चों का आधार नंबर रजिस्टर करने का निर्देश दिया हुआ है. जिसके बाद से पूरे राज्य में टीचर अपने स्कूल आने वाले बच्चों के आधार नम्बर को दर्ज कर रहे है.

इस मामले में ग्राम प्रधान ने कहा कि हम लोगों को आधार कार्ड पर गलत जन्मतिथि दर्ज होने की जानकारी मिली है. जिसको सुधार कर नया आधार कार्ड मुहैया कराया जाएगा.