view all

घोटाले के आरोपियों का कोर्ट में वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड, मामला दर्ज

कोर्ट में पेशी के दौरान गुलाब चौरसिया ने 3 आरोपियों का वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया

PTI

37 अरब रुपये की ऑनलाइन ठगी मामले के तीन आरोपियों का अदालत परिसर में वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

अदालत के मोहर्रिर कांस्टेबल परवीन ने सूरजपुर थाने में गुलाब चौरसिया नामक शख्स के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.


प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि 8 फरवरी को अनुभव मित्तल, श्रीधर और महेश दास अदालत में पेशी पर आये थे. इस दौरान गुलाब चौरसिया नाम के शख्स ने तीनों का वीडियो बना लिया और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया.

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.

नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित एवलेज कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल व उसके साथियों श्रीधर व महेश दास पर सोशल ट्रेड के जरिये लगभग 3700 करोड़ रूपए ठगने का आरोप है.