view all

केरल सरकार का फैसला: सबरीमाला आने वालों के लिए बनेगा एयरपोर्ट

कोट्टयम के चेरूवेल्ली स्टेट में बनने वाला एयरपोर्ट सबरीमाला मंदिर से केवल 48 किलोमीटर दूर होगा

FP Staff

केरल के मशहूर सबरीमाला अयप्पा मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. केरल सरकार ने कोट्टयम के कांजीरापल्ली ताल्लुका में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी दे दी है.

एरमेली के चेरूवेल्ली स्टेट में बनने वाला यह एयरपोर्ट 2263 एकड़ में फैला होगा. एयरपोर्ट से सबरीमाला मंदिर की दूरी 48 किलोमीटर होगी. जबकि, राज्य की राजधानी तिरूवनंतपुरम से यह 100 किलोमीटर के फासले पर होगा.


यह इलाका दो नेशनल हाईवे से जुड़ा होने के साथ-साथ पांच रास्तों से भी जुड़ा हुआ है.

केरल की एलडीएफ सरकार ने इस साल फरवरी में अयप्पा मंदिर के पास एरमेली में हवाईअड्डा खोलने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से अपनी मंजूरी दे दी थी. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा गठित तीन सदस्यों की एक कमेटी ने अध्ययन के बाद एयरपोर्ट के लिए तीन जगहों की पहचान की थी.

पहाडों पर स्थित इस मंदिर में दर्शन के लिए हर साल देश और दुनिया भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. वर्तमान में इस मंदिर तक सड़क मार्ग से ही पहुंचा जाता है. नवंबर से लेकर जनवरी के दौरान यहां आने वालों की भीड़ को कम करने के लिए सरकार यहां एयरपोर्ट बनाना चाह रही है.