view all

चुनाव आयोग के दफ्तर में आग से अफरा-तफरी, कोई नुकसान नहीं

आग लगने की वजह बिजली के स्विच बोर्ड में शार्ट सर्किट बताई जा रही है

Bhasha

दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग के दफ्तर में सोमवार को मामूली आग लग गई. आग लगने की खबर से अफरा-तफरी मच गई. निर्वाचन सदन को फौरन खाली करा दिया गया और सभी लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजे अशोक रोड स्थित निर्वाचन सदन की पहली मंजिल में आग लगने की सूचना मिली.


अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग ने सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां फौरन आग बुझाने के लिए भेज दी गईं. आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया. आग लगने की वजह बिजली के स्विच बोर्ड में शार्ट सर्किट बताई जा रही है.

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने घटना के बारे में बताया कि इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.