view all

गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर फेंका गया जूता

गोपाल इटालिया ने ‘भ्रष्टाचार मुर्दाबाद’ चिल्लाते हुए गृह मंत्री पर जूता उछाला लेकिन वह निशाने से चूक गया

Bhasha

गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर गुरुवार को विधानसभा भवन के बाहर उस समय जूता उछाला गया, जब वह मीडिया को संबोधित करने वाले थे.

गोपाल इटालिया ने ‘भ्रष्टाचार मुर्दाबाद’ चिल्लाते हुए गृह मंत्री पर जूता उछाला लेकिन वह निशाने से चूक गया. पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और वे उसे वहां से ले गए.


यह घटना वर्तमान बजट सत्र के दौरान वक्त घटी. जडेजा विधानसभा के एक गेट के समीप मीडिया को संबोधित करने आए थे.

गांधीनगर रेंज के महानिरीक्षक आर बी ब्रह्मभट ने कहा, 'गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा जब प्रेस को संबोधित करने की तैयारी में जुटे थे तब गोपालभाई नामक एक व्यक्ति उनके समीप गया. उसने उन पर जूते उछाल दिए.'

गोपालभाई को मानसिक रूप से अस्थिर और कुंठित बताया जा रहा है.

पुलिस जब गोपाल को ले जा रही थी तब उसने मीडिया से कहा, ‘सरकार तानाशाही पर उतारू है. मैं सरकारी कर्मचारी हूं और मैं बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मद्यनिषेध जैसे मुद्दों से निबटने के सरकार के तौर तरीके से नाराज हूं. मैं नाराज हूं और एक आम व्यक्ति की तरह मैंने सरकार के घमंड पर जूते फेंके हैं.