view all

बच्ची को जन्म के 6 मिनट के अंदर मिला उसका आधार नंबर

यह पैदा होने के कुछ मिनट के अंदर अहम पहचान पत्र मिलने के दुर्लभ मामलों में एक है

Bhasha

भावना संतोष जाधव को उसके पैदा होने के महज कुछ मिनट बाद अपना पहचान पत्र आधार मिल गया. भावना के माता-पिता ने रविवार को उसके जन्म के बाद आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कराया था. इसके मजह 6 मिनट के अंदर भावना का आधार कार्ड तैयार होकर उन्हें मिल गया.

यह पैदा होने के कुछ मिनट के अंदर अहम पहचान पत्र मिलने के दुर्लभ मामलों में एक है.


रविवार को इस बच्ची का जन्म महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिला महिला अस्पताल में 12 बजकर 3 मिनट पर हुआ था.

जिलाधिकारी राधाकृष्ण गामे ने बताया कि 12 बजकर 9 मिनट पर भावना के माता-पिता को उसका ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट और आधार नंबर मिला. उन्होंने कहा, ‘यह उस्मानाबाद के लिए गौरवशाली क्षण है. हम जल्दी ही सभी बच्चों को आधार के लिए पंजीकृत करेंगे और उन्हें उनके माता-पिता के आधार कार्डों से जोड़ेंगे.’

अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एकनाथ माले ने बताया कि मां और बच्ची दोनों ठीक हैं. उन्होंने दावा किया कि बीते एक साल में इस अस्पताल में पैदा हुए 1300 बच्चों को उनका आधार नंबर मिला है.