view all

ऑफिस में यौन उत्पीड़न पर सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है 90 दिन की छुट्टी

किसी पीड़ित महिला सरकारी कर्मचारी को 90 दिन की अवधि के लिए भौतिकतावादी अवकाश दिया जा सकता है

Bhasha

सरकार ने सेवा नियमों में संशोधन कर ऑफिसों में यौन उत्पीड़न की शिकायत करने वाली सरकारी महिला कर्मचारियों को 90 दिनों की छुट्टी देने का प्रावधान है.

लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.


पीड़ित महिला को 90 दिन का अवकाश मिल सकता है

उन्होंने बताया कि सेवा नियमों में संशोधन के बाद, कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकथाम कानून 2013 के अंतर्गत चल रही जांच की है.

कार्रवाई के दौरान आंतरिक समिति और स्थानीय समिति की सिफारिश पर किसी पीड़ित महिला सरकारी कर्मचारी को 90 दिन की अवधि के लिए भौतिकतावादी अवकाश दिया जा सकता है.

आंतरिक समिति अथवा स्थानीय समिति मामले के अनुसार होगी. सिंह ने बताया कि इस नियम के तहत, पीड़ित महिला सरकारी कर्मचारी को प्रदान किया गया अवकाश, उसके अवकाश खाते से नहीं काटा जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रमाण-पत्र जारी करने से संबंधित काफी समय से लंबित शिकायतों का निपटारा सरकार ने कर लिया है.