view all

छत्तीसगढ़ः मंदिर से दर्शन कर लौट रहे 9 लोगों की सड़क हादसे में मौत

दुर्घटना के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. यह सभी लोग डोंगरगढ़ से मां बमलेश्वरी के दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे

FP Staff

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. रविवार सुबह सोमनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर यह दर्दनाक हादसा हुआ. सोमनी गांव के पास हुए ट्रक और बोलेरो वाहन की टक्कर में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 3 अन्य लोग घायल हुए हैं.

घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.


मिली जानकारी के अनुसार सभी डोंगरगढ़ से मां बमलेश्वरी के दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे. हादसे के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच शुरू हो चुकी है.

पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार की वजह से ही ट्रक और बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई. पुलिस ने बताया कि पूरा इलाका पहाड़ी है ऐसे में गाड़ी की तेज रफतार से कभी भी सड़क दुर्घटना हो सकती है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के रहने वाले एक परिवार के 14 सदस्य बोलेरो में सवार होकर डोंगरगढ़ गए हुए थे. मां बमलेश्वरी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे कि सोमनी के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. हादसे से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.