view all

घने कोहरे से 15 जनवरी तक 78 ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक

रेलवे विभाग ने उत्तर भारत में घने कोहरे के चलते 78 ट्रेनों को 15 जनवरी तक रद्द घोषित किया

FP Staff

उत्तर भारत के आसमान में घने कोहरे को देखते हुए रेलवे ने अगले साल 15 जनवरी तक 78 रेलगाड़ियों को रद्द घोषित कर दिया है.


रेलवे विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ‘15 जनवरी तक जिन 78 ट्रेनों को रद्द घोषित किया गया है, उनमें सियालदह एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रे, लखनऊ डबल-डेकर एक्सप्रेस, गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, जयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और मऊ एक्सप्रेस के नाम भी शामिल हैं’.

78 में से 34 ट्रेनें उत्तर जोन की हैं. इनमें चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस, रोहतक इंटरसिटी, वाराणसी-देहरादन एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस और उंचाहार एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम शामिल हैं. इन सभी ट्रेनों का परिचालन जनवरी के मध्य तक रद्द रहेगा.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी प्रभावित हुई है, इसलिए समय रहते एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया गया है’.

यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने के लिए लगातार घोषणाएं की जा रही हैं. अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क के जरिए लोगों को उनके गंतव्य स्थान की भी जानकरी दी रही है.

ट्रेन के डाइवरों को कोहरे में गाड़ी धीमी रफ्तार पर चलाने का निर्देश कड़ाई से पालन करने को कहा गया है.

दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें खराब मौसम के चलते कई घंटे की देरी से चल रही हैं.