view all

तीसरी क्लास की बच्ची का शोषण करने वाले 77 वर्षीय आरोपी की मौत

बच्ची का शोषण 24 दिसंबर की दोपहर को किया गया. आरोपी लिफ्ट में जब चढ़ा तब बच्ची अपने दोस्तों के साथ सोसाइटी में खेलकर वापस अपने फ्लैट पर जा रहे थे

FP Staff

77 साल के एक वृद्ध की न्यायिक हिरासत में मौत हो गई. उस पर एक नाबालिग के शोषण का आरोप था. आरोपी ने इंदिरापुरम में एक लिफ्ट में बच्ची का शोषण किया था. बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल में उसकी मौत हो गई है. वासु भार्गव को बच्ची के माता पिता की शिकायत के बाद हिरासत में लिया गया था. पीड़िता तीसरी कक्षा की छात्रा है.

गिरफ्तारी के बाद भार्गव को डासना जेल में रखा गया है. बृहस्पतिवार को जब भार्गव की तबियत खराब हुई तो जेल के अधिकारी उसे एमएमजी अस्पताल में ले गए. चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि, 'जब मरीज को अस्पताल लाया गया तो उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और पल्स नहीं थे. हमने इमरजेंसी वार्ड में उसे वापस लाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.'


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आरोपी भार्गव पिछले सात सालों से इंदिरापुरम के एक बिल्डिंग में तीसरे माले पर रेंट में रहता था. इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक बच्ची का शोषण 24 दिसंबर की दोपहर को किया गया. आरोपी लिफ्ट में जब चढ़ा तब बच्ची अपने दोस्तों के साथ सोसाइटी में खेलकर वापस अपने फ्लैट पर जा रहे थे. लिफ्ट से उतरकर बच्ची अपनी दादी के पास गई और उनको बताया कि लिफ्ट में उसे गंदे तरीके से छुआ गया.

भार्गव के परिवार वालों ने बताया कि पांच साल पहले हुए एक एक्सीडेंट के बाद से उसे डिमेंशिया की बीमारी थी. उसके 44 साल के बेटे विशाल ने बताया कि, 'उन्हें चीजें भूलने की बीमारी थी. जब लिफ्ट में वो होते थे तो वो हर फ्लोर का बटन दबाते थे.'