view all

असम: तालाब में जा गिरी तेज रफ्तार बस, 7 की मौत और 21 घायल

असम के नलबारी जिले में तेज रफ्तार बस अचानक पलटकर एक तालाब में जा गिरी.

Bhasha

असम के नलबारी जिले में तेज रफ्तार बस अचानक पलटकर एक तालाब में जा गिरी. हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए. बस गुवाहाटी से बरपेटा की ओर जा रही थी.

असम राज्य परिवहन निगम (एएसटीएस) की बस की रफ्तार तेज थी और अदाबारी इलाके में चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और यह पलटकर सड़क किनारे के एक तालाब में जा गिरी. घटना दोपहर करीब 3.30 बजे हुई. स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद भी की. इस दौरान वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही.


दुर्घटना स्थल से तीन महिला सहित सात शवों को बरामद किया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल 21 अन्य लोगों को बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि जिस समय दुर्घटना हुई उस समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे और कुछ लोगों के अभी भी अंदर फंसे होने की संभावना है.